इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
Pakistan Political Crisis Today Live Updates पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली भंग कर दी है। बता दें कि विपक्षी पार्टियां इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी और थोड़ी देर पहले वहां वोटिंग हुई जिस
दौरान डिप्टी स्पीकर ने पाकिस्तान संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया। इसके तुरंत पश्चात इमरान ने राष्ट्रपति से नेसनल असेंबली भंग करने की सिफारिश कर दी थी। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद नेसनल असेंबली भी भंग किए जाने से पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां बुरी तरह तिलमिलाया र्इं। असेंबली भंग होने के बाद देश में एक बार फिर से चुनाव कराए जाएंगे।
इमरान के खिलाफ अवश्विास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष तिलमिला गया है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इस समय जबरदस्त हंगामा चल रहा है। विपक्ष को पहले से ही इस बात की आशंका थी कि सरकार की तरफ से अवश्विास प्रस्ताव खारिज किया जा सकता है। 25 मार्च को जब यह प्रस्ताव लाया गया था तब भी विपक्ष ने ऐसी आशंका जाहिर की थी।
Also Read : Attack On Former Pak PM At London : नवाज शरीफ पर लंदन में हमला, इमरान को अरेस्ट करने की मांग
माना जा रहा था कि इमरान खान अपनी सरकार नहीं बचा पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह कुर्सी बचाने में सफल रहे। इससे पहले पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनेजीर भुट्टो और शौकत अजीज भी इस तरह के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर चुके हैं। यह भी बता दें कि विपक्ष ने आज ही नेशनल असेंबली के स्पीकर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस असेंबली के सचिव को दिया था। पाक पीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पर सौ से अधिक सांसदों के हस्ताक्षर थे।
विपक्ष ने इमरान खान को गद्दार बताया है। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान देश का विश्वास पूरी तरह से खो चुके थे। इसलिए ही उन्होंने इस तरह का गैर संवैधानिक कदम उठाया। बिलावल ने ट्वीट कर कहा, कहा है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर ने संविधान के खिलाफ काम किया है। वह जानते थे कि विपक्ष की ताकत काफी अधिक है और इमरान खान की सरकार जा सकती है।
उन्होंने ये भी कहा है कि इस फैसले के खिलाफ उनके वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। देश के संविधान को बचाने के लिए हमें लड़ना ही होगा। बिलावल ने कहा, अब सुप्रीम कोर्ट इमरान को बताएगा कि वह गलत हैं। दूसरी विपक्षी पार्टियों ने कहा, सुप्रीम कोर्ट को स्वयं मामले मेें हस्तक्षेप करते हुए इमरान खान को सरकार से बेदखल करना चाहिए। अगर अभी ऐसा नहीं किया गया तो देश के हालात एक बार फिर बेहद खराब हो जाएंगे।
Pakistan Political Crisis Today Live Updates
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…