India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Reaction On Article 370 Verdict: जम्मू-कश्मीर को स्पेशल राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 हटाने वाली याचिका पर आज (सोमवार) सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में रहा। जिसके बाद भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खलबली मच गई है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को अगले साल 2024 में सितंबर तक चुनाव करने का भी आदेश दिया है।

  • लाखों कश्मीरियों के बलिदान को धोखा मिला
  • 2024 में सितंबर तक चुनाव करने का भी आदेश

पूर्व प्रधानमंत्री का बयान

इस फैसले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी की जा सकती है। वहां की मीडिया के मुताबिक आज शाम तक इसपर कोई प्रतिक्रिया आ सकती है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ फैसला दिया है। यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। कोर्ट के इस फैसले से लाखों कश्मीरियों के बलिदान को धोखा मिला है। यह फैसला न्याय की हत्या को बल देता है।

पाकिस्तान का विरोध

बता दें कि जम्मू कश्मीर से 370 के हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने विरोध जताया था। इस फैसले के बारे में पाकिस्तान द्वारा कई अंतरराष्ट्रीय मंचो पर जिक्र किया गया था। हालांकि इसके बावजूद भारत में चल रही जी-20 की कुछ बैठकें कश्मीर में की गई थी। जिसपर पाकिस्तान की ओर से नाराजगी जताई गई थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि आज का फैसला सिर्फ कानूनी फैसला नहीं है। यह आशा की किरण है। उज्जवल भविष्य का वादा है और एक मजबूत, अधिक एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।

Also Read:-