India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan: कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री बनने जा रही हैं। बता दें कि यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में भारत की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की रहने वाली मलिक की पत्नी मुशाल अपने पति के लिए पाकिस्तान के नेताओं और इंटरनेशनल ऑग्रनाइजेशन से लगातार अपील कर रही है कि उनके पति को बचाया जाए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में बहुत जल्द ही चुनाव की तैयारियों में पाकिस्तान की सरकार जूटी है। इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपना इस्तीफा देंगे और अनवर उल हक काकर को देश का केयरटेकर पीएम बनाया जाएगा। यासीन मलिक की पत्नी काकर सरकार के कैबिनेट में मानवाधिकारों के मामले में सहायक रहेंगी।

कौन है मुशाल

कश्मीर में रहने वाले अलगाववादी नेता यासीन मलिक की शादी पाकिस्तान की रहने वाली मुशाल से हुई थी। मुशाल के पिता इंटरनेशनल चर्चीत इकोनॉमिस्ट हैं। वहीं उनकी मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला ईकाई की पूर्व महाचिव रही हैं। उनका भाई हैदर अली मलिक भी विदेश नीति का बड़ा जानकार है।

यासीन मलिक को पिछले साल मिली थी उम्रकैद की सजा

पिछले साल 24 मई को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। यासीन मलिक को ट्रायल कोर्ट ने यूएपीए की धारा 121 और धारा 17 के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई गई। जिसका अर्थ है कि दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा मिली थी। यासीन मलिक 1990 में एयरफोर्स के चार जवानों की हत्या का भी दोषी है. उसने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद का अपहरण भी किया था।

ये भी पढ़ें – PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा ये उपहार 
.