India News(इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद का पोस्टर लगा रखा था और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स ने काफी आलोचना की है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है और उस व्यक्ति के परिजनों के पूछताछ की लेकिन पता चला है कि वो व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
इन राजाओं से छीनी गई जमीनें बनीं CM Yogi के लिए मुसीबत? जिसके लिए नहीं की खिलाफत की परवाह
पुलिस कर रही जांच
लोगों से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और इस शख्स को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक मिली जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है. उसके परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं आसपास के लोगों से बयान लेकर मामले की आगे की जांच की जा रही है. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
शख्स मानसिक रूप से बीमार
पुलिस के मुताबिक मौके पर स्थिति शांत है, लिखे नारे मिटाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से बीमार है, इसीलिए उसने ऐसा किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और खुफिया एजेंसी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है. उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.