India News (इंडिया न्यूज), India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद के अलावा खेल के मैदान में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। दरअसल, जब भी दोनों देशों के एथलीट एक-दूसरे के सामने आते हैं, तो कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलतीहै। ऐसा ही कुछ शनिवार (20 अप्रैल) को कराटे कॉम्बैट में भारत के राणा सिंह और पाकिस्तान के शाहज़ेब रिंध के बीच देखने को मिला। इस कड़े मुकाबले में पाकिस्तानी एथलीट ने 2-1 से बाजी मारी। दोनों देशों के एथलीटो के बीच क्रमश: पहला और दूसरा मैच जीतने के बाद मुकाबला तीसरे दौर तक चला। वहीं मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी एथलीट के बर्ताव ने सबका दिल जीत लिया।
बता दें कि, मैच जीतने से ज्यादा शाहज़ेब रिंध का इशारा था जो सोशल मीडिया पर एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया। पाकिस्तानी एथलीट को अपने देश और भारत दोनों के झंडे पकड़े हुए देखा गया। यहां तक कि मैच प्रस्तोता भी उनसे इस हरकत के पीछे का कारण पूछने से खुद को नहीं रोक सकेl जिसके बाद शाहज़ेब ने इशारा समझाते हुए कहा कि यह लड़ाई शांति के लिए थी। हम दुश्मन नहीं हैं, हम एक साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम साथ मिलकर कुछ भी कर सकते हैं। यह लड़ाई पाकिस्तान और भारत की दोस्ती और करीब होने के लिए है।
IPL 2024, PBKS VS GT Live Score: गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा, साई सुदर्शन 34 रन बनाकर आउट
पाकिस्तानी एथलीट शाहज़ेब रिंध ने कहा कि मैं यहां आने के लिए सलमान खान को धन्यवाद देना चाहता हूं। वह मेरे सुपरस्टार हैं। मैं बचपन से आपकी फिल्में देख रहा हूं। आपके सामने लड़ना खुशी की बात है। धन्यवाद। दरअसल, मैच के बाद शाहज़ेब को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। जो एथलीट के शानदार प्रदर्शन की सराहना करने से खुद को नहीं रोक सके। शाहज़ेब का प्रदर्शन और मैच के बाद उनका हावभाव सीमा के दोनों तरफ के प्रशंसकों के बीच एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया।
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…
Wipro Bumper Job Offer: Wipro बंपर भर्तियां अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों को कंपनी…