India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Mehwish Love Story: सीमा हैदर को भला कौन नहीं जानता जो देश में चर्चा का विषय बनी हुई थी, जिसके बाद अब मेहविश प्यार के लिए पाकिस्तान की सीमा को पार कर गई है। मेहविश को सोशल मीडिया के जरिए चूरू के पीथीसर गांव के शादीशुदा दो बच्चों के पिता रहमान से प्यार हो गया। दोनों ने ऑनलाइन शादी कर ली। इसके बाद वह पाकिस्तान की सीमा पार कर शनिवार को पीथीसर गांव पहुंच गई। पाकिस्तान की मेहविश के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मेहविश से पूछताछ की। जिला पुलिस की विशेष शाखा में उसके दस्तावेजों की जांच की गई। मेहविश 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर वाघा बॉर्डर के रास्ते चूरू पहुंची है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी कहानी।

दो बच्चे के बाप से महवीश को हुआ प्यार

बता दें कि, पाकिस्तान के लाहौर में जन्मी मेहविश तलाकशुदा और दो बच्चों की मां है। उसके पहले पति से दो बेटे हैं। पीथीसर के रहमान की शादी वर्ष 2011 में भादरा की फरीदा से हुई थी। रहमान के भी दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी भादरा में अपने मायके में रह रही है।

Delhi Coaching Centre Flood: बेसमेंट मालिक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली में बाढ़ के कारण 3 छात्रों की हुई थी मौत

सोशल मीडिया पर हुई दोनो की दोस्ती

पीथिसर का रहमान कुवैत में रहता है। सोशल मीडिया पर उसकी मेहविश से दोस्ती हुई। बाद में दोनों ने ऑनलाइन ही शादी कर ली। मेहविश ने पाकिस्तानी कोर्ट में अपने दस्तावेज भी पेश किए।

रहमान के साथ शादी कर खुश हैं मेहविश

रहमान से शादी के बाद मेहविश अपने दोनों बच्चों को अपनी बहन के पास छोड़कर अपने पति रहमान के साथ जिंदगी बिताने चूरू पहुंच गई है। उसके ससुराल वाले उसे अटारी बॉर्डर पर लेने आए थे। रहमान के मामा का कहना है कि जल्द ही मेहविश को भारतीय नागरिकता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। कुछ दिनों में रहमान भी भारत लौट आएगा। मेहविश ने बताया कि वह राजस्थान आकर बहुत खुश है, यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के लोग भी अच्छे हैं।

India News Exclusive: कांग्रेस ने निभाई अहम भूमिका.., इंडिया न्यूज मंच पर आलोक शर्मा के बोल, जानें क्या कहा