India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Pilgrims: पाकिस्तान से हर साल की तरह इस बार भी 81 मुस्लिम श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार के पिरान कलियर में हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के सालाना उर्स (पुण्यतिथि समारोह या मेला) में शामिल होने के लिए पहुंचा है। ये जायरीन रुड़की पहुंच चुके हैं और 19 सितंबर तक यहीं रहेंगे। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और खुफिया विभाग से लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।

सालाना उर्स में शामिल हुए जायरीन

बता दें कि, हर साल पाकिस्तान से जायरीन पिरान कलियर में आयोजित होने वाले हजरत साबिर साहब के सालाना उर्स में शामिल होने आते हैं। इस साल हजरत साबिर साहब के 756वें ​​उर्स में शामिल होने के लिए यह जत्था पाकिस्तान के लाहौर से वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों ने जायरीनों को रेलवे स्टेशन से बसों के जरिए पिरान कलियर पहुंचाया। वहीं सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान से आए सभी 81 श्रद्धालु सुरक्षित पहुंच गए हैं और वे एक सप्ताह तक कलियर में रहेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है। सुरक्षा कारणों से सिविल पुलिस के साथ सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

CM योगी ने बनाया ऐसा प्लान कंगाल हुई यूनुस सरकार, बदहाल बांग्‍लादेश को भारत ने दिया एक और झटका

आजादी के बाद से जारी है परंपरा

दरअसल, आजादी के बाद से ही पाकिस्तान से श्रद्धालु हर साल हजरत मखदूम अली अहमद साबरी के उर्स में शामिल होने के लिए कलियर आते हैं। यह परंपरा जारी है। सबसे पहले ये श्रद्धालु पाक पट्टन स्थित दरगाह बाबा फरीद गंज शकर में मत्था टेकते हैं और फिर कलियर के लिए रवाना होते हैं। 19 सितंबर को सभी श्रद्धालु अपने वतन पाकिस्तान लौट जाएंगे।

आत‍िशी को केजरीवाल ने सौंपी सत्ता की चाबी, अब बसपा ने किया खेला! चुनाव से पहले ही मायावती ने चला यह दांव