इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Pakistani Warship) : पाकिस्तानी नौसेना के एक युद्धपोत को भारतीय कोस्टगार्ड के एयरक्राफ्ट ने नौसेना के उतरे बिना ही खदेड़ दिया। पाकिस्तानी नौसेना के युद्धपोत को भारतीय समुद्री सीमा में घुसने की कोशिश उल्टी पड़ गई।

गौरतलब है कि इसी वर्ष जुलाई में पाकिस्तानी नौसेना का पोत अलमगीर जब गुजरात स्थित भारतीय समुद्री सीमा को पार किया तो कोस्ट गार्ड के डॉर्नियर मैरिटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने युद्धपोत को ढूंढ निकाला और उसे वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, जब डॉर्नियर एयरक्राफ्ट ने कोस्ट गार्ड को पाकिस्तानी युद्धपोत के समुद्री सीमा के पास होने की जानकारी दी तो वॉरशिप को लौटने की चेतावनी दे दी। हालांकि, उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

घटना के दौरान डॉर्नियर एयरक्राफ्ट पीएनएस अलमगीर के ऊपर ही मंडराता रहा

सूत्रों ने बताया कि इस पूरी घटना के दौरान डॉर्नियर एयरक्राफ्ट पीएनएस अलमगीर के ऊपर ही मंडराता रहा और उसे रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम से भी संपर्क साधने की कोशिश करता रहा। लेकिन पाकिस्तान ने अपनी हरकतों की जानकारी लग जाने के डर से संचार माध्यमों पर कोई जवाब नहीं दिया। डॉर्नियर ने कम से कम दो से तीन बार इस पाकिस्तान युद्धपोत के चक्कर लगाए और जब तक वह अपनी सीमा की ओर लौट नहीं गया, तब तक उस पर निगरानी रखी।

पाकिस्तानी युद्धपोत ने बिना जवाब दिए ही भागना उचित समझा

इस मामले में अब तक भारतीय कोस्ट गार्ड की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। हालांकि, सूत्रों की माने तो पीएनएस अलमगीर के कैप्टन को यह अंदाजा हो गया था कि भारत की ओर से उस पर जवाबी कार्रवाई हो सकती है, इसलिए उसने बिना जवाब दिए बिना ही भागना उचित समझा।

बताया गया है कि पाकिस्तानी युद्धपोत यह पता करने आया था कि वह भारतीय समुद्री सीमा में बिना निगरानी की जद में आए कितना अंदर तक जा सकता है। हालांकि, उसकी यह कोशिश डॉर्नियर एयरक्राफ्ट की चौकसी की वजह से विफल हो गई और वह भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर तक नहीं घुस सका।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : शादी के छह साल बाद पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

ये भी पढ़े : टीनू वर्मा ने जब सैफ अली खान को मारा थप्पड, गैर-पेशेवर होने पर कही ये बात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube