India News (इंडिया न्यूज़), UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में चल रही हलचल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पल्लवी पटेल से हुई। इससे सियासी में अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया। अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने संगम नगरी प्रयागराज में जनसभा को संबोधित कर कुछ बहुत बड़ा होने का संकेत दे दिया। खटास की खबरों की बीच ये जनसभा एक नई थ्योरी को जन्म दिया है। जनसभा में पल्लवी पटेल की ओर से आरक्षण से लेकर संविधान जैसे कई मुद्दों पर बात की गई। वहीं इस में एक चीज जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खीचां वो था सूबे के सीएम योगी के प्रति उनका रुख। अक्सर सरकार के प्रति उनका रवईया सख्त रहा है इसलिए ये नरम लहजा कई संदेश तो दे दिए हैं।
पल्लवी पटेल को कई बार सरकार के खिलाफ मुखर होते हुए देखा गया। लेकिन इस सभा में वो सिर्फ दलितों पिछड़ों और उपेक्षितों करती हुई नजर आईं जो काफी अजीब था। आरक्षण और संविधान को बताया कि यह समाज में बराबरी लाने का सबसे अच्छाा जरिया हो सकता है। वहीं वो कानून व्यवस्था से लेकर भेदभाव जैसे मुद्दों पर खामोश नजर आईं। पल्लवी को इन मुद्दो पर मुखर होकर बात करते हुए देखा गया है। उन्हें योगी सरकार को घेरते हुए भी देखा गया है।
पल्लवी पटेल ने फूलपुर क्षेत्र में छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में संबोधन किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूपी में जिन 10 प्रतिभागियों के नतीजे घोषित हो रहे हैं, उनमें उनका पीसीओएम एलायंस अपना उम्मीदवार उतारेगा। सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल के स्वाभाविक रुख ने अटकलों को और हवा दे दी है। सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल न तो मीडिया के सामने आई हैं और न ही उन्होंने कोई बयान जारी किया है।
Weather Update: IMD ने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक समेत इन राज्यों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…