India News (इंडिया न्यूज़),Panchayat election: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा , “रोशनी से ठीक पहले अंधकार होता है। आज मुझे जो एकमात्र संदेश मिला वह यह है कि अगर सर्दी का मौसम आता है तो क्या वसंत बहुत पीछे रह सकता है? आने वाले दिनों में अच्छा होगा।” जानकारी के अनुसार आनंद बोस गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुए हिंसा के सिल सिले में मुलाकात करने पहुंचे थे। बता दें कल शनिवार 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में राज्य चुनाव कराए गए इस दौरान पूरे राज्य में भारी हिंसा देखने को मिला। इस दौरान भारी मात्रा में गोली बारूद का इस्तेमाल भी हुआ। इस हिंसा में अब तक लगभग 21  लोगों की जान चली गई।

ममता सरकार का कोई दोश नहीं

इस पुरे मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री मानस रंजन भुनिया का कहना है कि उनकी सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव को बहुत ही कठिन परिस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से कराने का फैसला लिया। राज्य चुनाव आयोग ने प्रतिबद्धता के साथ पंचायत चुनाव कराना जारी रखा लेकिन दुर्भाग्य से गैर-ज़िम्मेदार राजनीतिक दलों ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा कर दी, जिसके परिणामस्वरूप चुनाव के दिन और उसके अगले दिन कुछ लोगों की मृत्यु हुई। अगर जांच की जाए तो सबसे ज़्यादा तृणमूल के समर्थक और कार्यकर्ताओं की इसमें मृत्यु होने के आंकड़े सामने आएंगे।

CBI जांच की मांग

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा,”पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 21 लोग मारे गए इसकी CBI जांच होनी चाहिए। हमने 6,000 बूथों पर दोबारा मतदान कराने को लेकर राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। मृतकों के परिवार और घायलों को सहायता राशि प्रदान करनी भी मांग है।”

ये भी पढ़ें – Asaduddin Owais On UCC: असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मुलाकात कर UCC का विरोध करने का किया अनुरोध