India News (इंडिया न्यूज़),Panchayt Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वाशिंग मशीन है, आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र में क्या किया। उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है। उन्हें(भाजपा) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती।
CM ममता बनर्जी ने कहा, “2 महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम NRC को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी? यहां(पश्चिम बंगाल में) 2 साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं। यह BJP प्रोटेक्शन कमिटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी।”
भाजपा ने नियुक्त की समिति
बता दें भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए चार सदस्यीय तथ्य-खोज समिति नियुक्त की, जहां शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान कम से कम 15 लोग मारे गए थे। कमेटी प्रभावित इलाकों का दौरा कर जल्द से जल्द बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देगी। पहले, पैनल का मतगणना के दिन दौरा करने का कार्यक्रम था, लेकिन चुनावों की गिनती के कारण, दौरा स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें – आमिर खान की बेटी डिप्रेशन का हो चुकी हैं शिकार, आइरा खान ने कहा- ‘परिवार ने मेरी मेंटल हेल्थ पर डाला असर’