India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Tripathi On OMG 2, दिल्ली: पंकज त्रिपाठी ने पर्दे पर हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है। अभिनेता की हालिया रिलीज दो फिल्में ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। बावजूद इसके पंकज यह मानते हैं कि ‘ओएमजी 2’ को वह सफलता हासिल नहीं हो पाई, जो होनी चाहिए थी। अभिनेता ने इसके पीछे का कारण केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से फिल्म को दिए गए ‘ए’ प्रमाणपत्र को माना है। साथ ही एक बार फिर अपने बड़े बयान से हेडलाइंस का हिस्सा बन गए हैं।

सीबीएफसी बोर्ड से न खुश त्रिपाठी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में यह स्वीकारा कि ‘ओएमजी 2’ को केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड से ‘ए’ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था, इसलिए ज्यादातर परिवार इसे नहीं देख सके। अमित राय द्वारा निर्देशित ‘ओएमजी 2’ युवा पीढ़ी के लिए खासकर थी। पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘ए सर्टिफिकेट की वजह से परिवारों के लिए ये फिल्म देखना काफी मुश्किल हो गया। एक परिवार में पति, पत्नी और एक छोटा बच्चा है, तो वे आखिर कैसे आएंगे? अगर यह फिल्म ए सर्टिफिकेट नहीं होता, तो सायद फिल्म और भी बेहतर होती।

अभिनेता ने अपनी बात में आगे ये भी जोड़ा कि, ‘व्यवसाय जरुरी नहीं है। जरुरी बात यह है कि जो ये फिल्म एक निश्चित आयु वर्ग के लिए था वो संदेश उनतक पहुंचा ही नहीं। मुझे उम्मीद है की लोग अब ओटीटी पर आएंगे और इसे देखेंगे और समझेंगे भी।’

कहा- मैं लड़ना नहीं चाहता

एक्टर पंकज त्रिपाठी से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस बात से मायूस हैं कि युवा को लक्षित करने के बावजूद फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ‘ए’ प्रमाणपत्र मिला? तो पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वह लड़ाई नहीं करना चाहते थे क्योंकि वह ऐसा नहीं करते और न ही उन्हें ये सब पसंद है। पंकज त्रिपाठी ने इससे पहले भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मैं लड़ना नहीं चाहता, मुझे इन नियमों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, मैं नियम पुस्तिका में नहीं आया।

अगर उन्हें लगा कि यह एक वयस्क फिल्म है तो क्या आप सभी लोगो को भी लगा कि यह एक वयस्क फिल्म है? हमने अबतक जिनको भी यह फिल्म दिखाई है, उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई है।’

नेटफ्लिक्स पर आ रही ‘ओएमजी 2’

फिल्म की ओटीटी रिलीज पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, ‘हम सब ने ये फिल्म युवाओं के लिए बनाया है और मुझे इस बात की खुशी है कि यह अब नेटफ्लिक्स पर आ रही है। जरुरी बात तो यह है कि लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए।’ अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ में धमाल मचाने के बाद वह जल्द ही ‘मैं अटल हूं’ और ‘स्त्री 2’ जैसी मूवी में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़े: