India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में हलचल देखने को मिला है। आज (बुधवार)  पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है। जिससे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह नाराज नजर आ रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने की बात बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पता नहीं थी। उन्होंने इस बात का विरोध भी जताया था।

  • पवन खेड़ा ने जताई खुशी
  • बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति

कांग्रेस की नेतृत्व से प्रभावित

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पप्पू यादव के कांग्रेस शामिल होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वो एक कद्दावर नेता हैं। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। ‘जन अधिकार पार्टी’ का कांग्रेस में विलय करना एक ऐतिहासिक कदम है।

Pm Modi in South India: गैर-हिंदी क्षेत्रों को साधने में जुटें हैं पीएम मोदी, जानें अपने बातों को पहुंचाने के लिए कैसे कर रहे AI का इस्तेमाल 

बिहार में उथल-पुथल

बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले काफी उथल-पुथल देखने को मिला है। पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एनडीए में शामिल होना। फिर चिराग पासवान की पार्टी को बिहार में पांच सिट मिलना और पप्पू यादव की पार्टीी का कांग्रेस में विलय होना। इस फैसले के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पप्पू यादव इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्णियां से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि मंगलवार को पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई है।