India News ( इंडिया न्यूज़ ) Parineeti Chopra Net Worth : बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) 24 सितंबर 2023 को शादी के बंधन में बंद चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों का हैशटैग ‘RagNiti’ खूब सुर्खियों में रहा। शादी की खबरों के बीच सबकी नजर एक्ट्रेस के खूबसूरत लहंगे और शादी वेन्यू पर थी। उदयपुर का लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में राघव और परिणीतिकी शादी के लिए दो दिनों तक बुक था। शादी दोस्तों और परिवार के बीच हुई थी। अब इसी बीच लगातार परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि राघव चड्ढा से भी ज्यादा अमीर है परिणीति चोपड़ा, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ।

60 करोड़ है नेटवर्थ

बता दें, परिणीति की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ की है। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करती हैं। परिणीति चोपड़ा हर फिल्म के लिए 4-6 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। वहीं, परिणीति चोपड़ा ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा मे आलीशान अपार्टमेंट खरीदा रखा है। इस घर की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस घर में काफी बड़े-बेड रूम, तीन बाथरूम, एक डाइनिंग रूम और एक खूबसूरत लिविंग रूम है। साथ ही घर में एक बालकनी भी है। जिससे काफी खूबसूरत नजारा दिखता है।

परिणीति के पास कई लग्जरी गाड़ियां है

इसके अलावा परिणीति के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। वहीं, राघव चड्ढा की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो, उनके पास कुल 50 लाख रुपए की संपत्ति है। परिणीति चोपड़ा के कार कलेक्शन की बात करें तो, उनके पास ऑडी A-6, जैगुआर XJL, ऑडी Q-5 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। एक्ट्रेस के पास जैगुआर सबसे महंगी गाड़ी है जिसकी कीमत 99 लाख के आसपास है। वहीं ऑडी A-6 की कीमत 61 लाख की है।

ये भी पढ़े- बेटी के जन्म के बाद Rochelle Rao और Keith Sequeira हॉस्पिटल के बाहर हुए स्पॉट, पैपराजी को बांटी मिठाई