India News (इंडिया न्यूज़), Parliament: हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी के नेता अनिल विज ने संसद में विपक्ष के काले कपड़े पहनकार आने पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “काले कपड़े तो मातम में ही पहने जाते हैं। यह जो नई पार्टी बनी है उसके जन्म के साथ ही कोई स्वर्ग सिधार गया होगा इसलिए ये काले कपड़े पहनकर आए हैं…सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है, इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। कुछ लोग तो पैदा ही विरोध करने के लिए हुए हैं। इसमें किसी को क्या ऐतराज है कि सरकार सबको समान नज़र से देखे?”

 

बता दें कि आज संसद में जमकर हंगामा हुआ। मणिपुर हिंसा में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के लिए अड़े विपक्षी दलों के सभी नेता काले कपड़े पहनकर सदन में उपस्थित हुए। विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के सदन में बयान को लेकर अड़ी है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Parliament: संसद में हंगामें के बीच विदेश मंत्री  एस जयशंकर ने पूरा किया भाषण, कहा- राजनीति को दरकिनार कर..