India news (इंडिया न्यूज़),Parliament Building Inauguration: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच भेदभाव को बढ़ावा देने के इरादे से नए संसद भवन के उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। जोकि धारा 121, 153ए, 505 और 34 IPC के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद जारी है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर विपक्ष पीएम मोदी पर हमलवार हो गई है और उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर रही है। बता दें इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें – Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार, 24 विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ