India news (इंडिया न्यूज़),Parliament Building Inauguration,Delhi News: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद जारी है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर विपक्ष पीएम मोदी पर हमलवार हो गई है और उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर रही है। JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री देश के इतिहास को समाप्त करके अपने नाम करना चाहते हैं।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

JD(U) अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री को इस देश के आदिवासी समुदाय के लोगों, दलित समुदाय के लोगों और देश की महिला से क्षमा मांगनी चाहिए। जब उन्होंने दलित समुदाय की महिला को राष्ट्रपति बनाया था तब तो वे अपनी पीठ थपथपा रहे थे लेकिन उद्घाटन की बात आई तो उन्हें(राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) इससे वंचित कर दिया। प्रधानमंत्री देश के इतिहास को समाप्त करके अपने नाम करना चाहते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

बता दें इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों के रुख का विरोध किया है उनका कहना है कि भारत की संसद भारत की धरोहर है, भाजपा की नही… देश की संसद का उद्घाटन हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा? संसद, राष्ट्रपति भवन ये इस तरह की इमारतें हैं जो किसी पार्टी की नहीं होती हैं। ये देश की होती हैं। हम प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करें, हमें करना चाहिए, हम हर जगह करेंगे। लेकिन देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमें मोदी का विरोध करने का हक है, लेकिन देश का विरोध करना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें –  Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार, 24 विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ —