India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पारंपरिक हलवा सेरेमनी पर सवाल उठाते हुए इसे धर्म और जाति से जोड़ दिया। उन्होंने ऐसी बात कही कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस पर प्रतिक्रिया देखने लायक थी और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले हर साल वित्त मंत्रालय में आयोजित होने वाले पारंपरिक हलवा सेरेमनी का पोस्टर दिखाते हुए आरोप लगाया कि बजट में हलवा बांटा जा रहा है, लेकिन इसमें देश के 73 फीसदी लोग शामिल नहीं हैं।
राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ’20 लोगों ने भारत का हलवा बांटने का काम किया है। इन 20 अफसरों ने देश का बजट तैयार किया है और इन 20 अफसरों में से सिर्फ एक अल्पसंख्यक है और एक ओबीसी है.’
राहुल गांधी ने लोकसभा में इस साल की हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराते हुए कहा कि ‘इस फोटो में बजट हलवा बांटा जा रहा है. मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अफसर नहीं दिख रहा। 20 अफसरों ने भारत का बजट तैयार किया है। 20 लोगों ने भारत का हलवा बांटा है।’
राहुल गांधी के बयान और उनके तर्क पर वित्त मंत्री हैरान रह गईं और उन्हें हंसी आ गई और उन्होंने अपने हाथों से अपना चेहरा ढक लिया। इस पर विपक्ष की नेता ने निर्मला सीतारमण की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘वित्त मंत्री मुस्कुरा रही हैं, यह कमाल है। इसमें हंसने वाली कोई बात नहीं है मैडम।’
आज संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए तर्कों और आरोपों लगाए। राहुल ने केंद्र सरकार पर भारत के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया। लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और विपक्ष चक्रव्यूह को तोड़ते हैं।
India News Exclusive: गैस की कीमतें होंगी कम…, हरदीप सिंह पुरी का इंडिया न्यूज के मंच पर बड़ा बयान
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…