India News(इंडिया न्यूज),Parliament Security Breach Case: संसद में 13 दिसंबर को हुए स्मोक कांड को लेकर कई सारे खुलास सामने आ रहे है। क्योंकि सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों से पुलिस हिरासत में है जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में अब एक बड़ी जानकारी स्प्रे को लेकर सामने आ रही है। जिसके लिए एक स्पेशल टीम लखनऊ स्थित संसद में कलर स्प्रे करने के आरोपी सागर शर्मा के घर पहुंची है। वहां उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, सागर जिस जूते में स्प्रे छुपाकर संसद परिसर में लाया था, उसे लखनऊ के आलमबाग के सडाना फुट वियर से खरीदा गया था। बताया जा रहा है कि जूते लांसर कंपनी के थे, जिनकी कीमत 600 रुपए है।
वहीं इस मामले में अब दिल्ली पुलिस का एक बड़ा दावा सामने आया है जिसमें कहा गया है कि, आरोपियों को पहले से पता था कि साधारण जूतों में कलर स्प्रे ले जाना संभव नहीं है। ऐसे में उन्होंने लखनऊ में स्पेशल जूते बनवाने का प्लान बनाया था। इसकी जिम्मेदारी सागर को सौंपी की गई थी। उसके द्वारा बनवाए गए जूतों में स्प्रे छुपाकर आरोपी संसद में पहुंचे थे। खास बनावट के जूते होने की वजह से उसके बारे में सुरक्षाकर्मियों को पता नहीं चल पाया और वे चकमा देने में कामयाब रहे। सागर और मनोरंजन संसद की वेल में कूदने के बाद हंगामा करने लगा। सांसदों ने जब घेराबंदी करके उनको पकड़ने की कोशिश की तो जूते से कलर स्प्रे निकालर हवा में उड़ा दिया।
इसी के साथ आरोपी सागर की एक सीक्रेट डायरी सामने आई है जिसमें सागर शर्मा ने लिखा है, “काश मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता। मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा। हर पल उम्मीद लगाई है.” पुलिस के लिए उस डायरी में लिखी इबारत का एक एक हिस्सा साजिश की बिखरी हुई कड़ियों को जोड़ने में मददगार हो सकता है। जहां एक जगह लिखा है, “5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं, ताकतवर व्यक्ति वह है, जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है।” उसकी लिखी बातों से ही उसके हिंसक विचारों का पता चलता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, वहीं इस मामले के मास्टरमाइंड की करें तो तीसरी आरोपी नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है। हिसार में सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रही थी। उसने 6 डिग्रियां ले रखी हैं। चौथा आरोपी अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का है। उसने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। पुलिस और सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर चुका है। पांचवां आरोपी विक्की गुरुग्राम का रहने वाला है। घटना को अंजाम देने से पहले सागर, मनोरंजन, अमोल, नीलम उसके घर रुके थे। छठा आरोपी ललित झा इस पूरे कांड का ‘मास्टरमाइंड’ बताया जा रहा है। इसके साथ ही बता दें कि, सातवां आरोपी महेश राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है।
Also Read:
क्या आप जानते हैं कि लगातार गर्म पानी का इस्तेमाल आपके बालों और स्कैल्प के…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज),Princess of Qatar: एक ड्राइवर का एकतरफा प्यार उसके लिए खतरा बन…
अपार आईडी छात्र के आधार कार्ड से लिंक होगी। अगर छात्र नाबालिग है तो अभिभावकों…
गौतम अडानी ने कहा, "जब आप वो काम करते हैं जो आपको पसंद है, तो…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। देहरादून में…