India News (इंडिया न्यूज), Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में आज (रविवार) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतनी बड़ी चूक पर बहस करने से भाग रहें हैं। उन्हें इस बात का जबाव देना होगा।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “13 दिसंबर को लोकसभा में घटना पर प्रधानमंत्री ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि इस मामले पर बहस की नहीं, जांच की जरूरत है और जांच चल रही है।” आगे उन्होंने कहा कि हम इंडिया अलायंस के सभी पार्टियां गृह मंत्री से बयान की मांग कर रहे हैं। हमारी यह मांग आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका पर भी सवाल उठाए जाएंगे।
बता दें कि Parliament Security Breach मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को तर्क दिया कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण हुई। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और (इस घटना के) पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।”
Also Read:
Kho-Kho World Cup 2025: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 13 जनवरी से पहला खो-खो…
India News (इंडिया न्यूज़)JDU poster War: प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज ने हाल…
Martin Guptill Retires: न्यूजीलैंड के विस्फोटक और दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने आधिकारिक तौर पर…
England Woman Side Hustle: इंग्लैंड की एक महिला ने अपने साइड बिजनेस से धमाल मचा…
ग्रीनलैंड की आबादी सिर्फ 56 हजार है और इसकी जीडीपी 3.3 बिलियन डॉलर है। ग्रीनलैंड…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के…