India News (इंडिया न्यूज), Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में आज (रविवार) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतनी बड़ी चूक पर बहस करने से भाग रहें हैं। उन्हें इस बात का जबाव देना होगा।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “13 दिसंबर को लोकसभा में घटना पर प्रधानमंत्री ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि इस मामले पर बहस की नहीं, जांच की जरूरत है और जांच चल रही है।” आगे उन्होंने कहा कि हम इंडिया अलायंस के सभी पार्टियां गृह मंत्री से बयान की मांग कर रहे हैं। हमारी यह मांग आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका पर भी सवाल उठाए जाएंगे।
बता दें कि Parliament Security Breach मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को तर्क दिया कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण हुई। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और (इस घटना के) पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।”
Also Read:
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…