होम / Parliament Session 2024: पीएम मोदी ने सांसद की शपथ के बाद जोड़े हाथ, राहुल गांधी की तरफ से आया जवाब-Indianews

Parliament Session 2024: पीएम मोदी ने सांसद की शपथ के बाद जोड़े हाथ, राहुल गांधी की तरफ से आया जवाब-Indianews

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 24, 2024, 1:17 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Parliament Session 2024: आज 15वीं लोकसभा के संसद सत्र का आज पहला दिन है। लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक सदन चलाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब के हाथों में होगी। पहले दिन सबसे पहले नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। इसमें पहला नाम पीएम नरेंद्र मोदी का था। मोदी के शपथ लेने के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। राजनीतिक मंच से पीएम के खिलाफ खूब बोलने वाले सांसद राहुल गांधी मोदी की तरफ हाथ जोड़े नजर आए। उनके बगल वाली सीट पर बैठे कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने भी राहुल के साथ पीएम मोदी का अभिवादन किया। जानकारी के लिए बता दें कि यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलने वाला है।

मोदी और राहुल ने एक दूसरे का किया अभिवादन

हंगामे और प्रोटेम स्पीकर के विरोध के बीच आज लोकसभा में स्वस्थ राजनीति की झलक भी देखने को मिली। सांसदों के शपथ ग्रहण का मौका था, पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद के तौर पर शपथ ली और सदन में मौजूद सभी सांसदों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहले लाइन में बैठे रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का भी अभिवादन किया। राहुल भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपनी सीट से ही हाथ जोड़कर मोदी का अभिवादन स्वीकार किया। सदन के अंदर की यह तस्वीर अब चर्चा का विषय बन गई है।

Sonakshi-Zaheer ने पैपराजी का आभार किया व्यक्त, मिठाई के बड़े डिब्बों के साथ भेजा शुक्रिया नोट -IndiaNews

राहुल रायबरेली से बने रहेंगे सांसद 

बता दें कि, राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली से सांसद चुने गए हैं। हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही उन्होंने वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली से ही सांसद बने रहने का फैसला किया था। अब उनकी बहन प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। उनके बगल में बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं।

Lok Sabha First Session: भारतीय लोकतंत्र के लिए एक नई शुरुआत, प्रथम संसद सत्र के बीच बोले पीएम मोदी-Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT