India News (इंडिया न्यूज़),Parliament Session 2024: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार (2 जुलाई) को हंगामे के आसार हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को लोकसभा में नीट पेपर लीक और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर जमकर हमला बोला। राहुल के इस भाषण की हर तरफ चर्चा हो रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया और चुनाव के दौरान दिए गए बयानों का भी जिक्र किया।
वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधने वाले हैं। कल जब राहुल ने सवा दो घंटे तक भाषण दिया तो उस समय पीएम मोदी सदन में मौजूद थे। ऐसे में अब जवाब देने की बारी उनकी है। उम्मीद है कि जब वह जवाब देने आएंगे तो विपक्ष पर तो निशाना साधेंगे ही, साथ ही विपक्ष के नेता भी उनके निशाने पर आ सकते हैं। लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई थी, जो पूरी रात जारी रही।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार शाम को खत्म होने की संभावना है, जिसके बाद मोदी जवाब देंगे। इससे पहले शुक्रवार को ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी। यही वजह है कि आज जब इस पर चर्चा होगी तो हंगामे के आसार हैं। संसद में अपने भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह 9।30 बजे एनडीए की संसदीय बैठक करने जा रहे हैं। अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी एनडीए सांसदों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। संसद सत्र 3 जुलाई यानी बुधवार को खत्म होने जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…
India News (इंडिया न्यूज), Primary Teacher Union: आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर…