India News (इंडिया न्यूज़),Parliament Session 2024: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार (2 जुलाई) को हंगामे के आसार हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को लोकसभा में नीट पेपर लीक और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर जमकर हमला बोला। राहुल के इस भाषण की हर तरफ चर्चा हो रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया और चुनाव के दौरान दिए गए बयानों का भी जिक्र किया।
वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधने वाले हैं। कल जब राहुल ने सवा दो घंटे तक भाषण दिया तो उस समय पीएम मोदी सदन में मौजूद थे। ऐसे में अब जवाब देने की बारी उनकी है। उम्मीद है कि जब वह जवाब देने आएंगे तो विपक्ष पर तो निशाना साधेंगे ही, साथ ही विपक्ष के नेता भी उनके निशाने पर आ सकते हैं। लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई थी, जो पूरी रात जारी रही।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार शाम को खत्म होने की संभावना है, जिसके बाद मोदी जवाब देंगे। इससे पहले शुक्रवार को ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी। यही वजह है कि आज जब इस पर चर्चा होगी तो हंगामे के आसार हैं। संसद में अपने भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह 9।30 बजे एनडीए की संसदीय बैठक करने जा रहे हैं। अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी एनडीए सांसदों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। संसद सत्र 3 जुलाई यानी बुधवार को खत्म होने जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…