होम /  Parliament Special Session : पीएम ने दुनिया में भारत के बढ़ते वर्चस्व पर की खुल कर बात, कहा – दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा

 Parliament Special Session : पीएम ने दुनिया में भारत के बढ़ते वर्चस्व पर की खुल कर बात, कहा – दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 19, 2023, 12:47 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Parliament Special Session : आज यानि मंगलवार 19 सितंबर को संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का दूसरा दिन है। खास बात ये है कि आज से संसद के नए भवन (New Parliament) में काम-काज शुरू हो जाएगा। ऐसे में पीएम मोदी ने पूराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपने भाषड़ के दौरान कई अहम बातें कही। इस दौरान पीएम ने आत्मनिर्भर भारत, अर्थव्यवस्था और भारत के विश्वविद्यालयों के बढ़ते वर्चसव पर खुल कर बात की।

भारत के विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में

संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए, अब हमें इसमें पीछे नहीं रहना है… अभी जब G 20 में विश्व के मेहमान आए मैंने वहां नालंदा की तस्वीर रखी थी, जब मैं दुनिया के नेताओं को कहता था कि 1500 साल पहले मेरे देश में उत्तम से उत्तम विश्वविद्यालय हुआ करती थी तो वे सुनते ही रह जाते थे।”

आत्मनिर्भर भारत

संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सबसे पहले परीपूर्ण करना चाहिए और यह हम से, हर नगारिक से शुरूआत होती है। एक समय ऐसा था कि लोग लिखते थे कि ‘मोदी आत्मनिर्भर की बात करता है, कहीं बहुपक्षीय के सामने चुनौती नहीं बन जाएगा।’ हमने पांच साल में देखा कि दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करने लगी है।”

भारत पांचवी अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा।”

ये भी पढ़ें – 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.