India News (इंडिया न्यूज), Parliament Special Session: आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। उन्होंने विशेष सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए।

 

उज्ज्वल भविष्य के संकेत

पीएम मोदी ने कहा, “जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बने। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं।”

सत्र छोटा जरूर है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा

पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बिना विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “ये सत्र छोटा जरूर है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है। ये सत्र की एक विशेषता ये तो है कि आप 75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से आरंभ हो रही है। जिस मुकाम पर 75 साल की यात्रा थी। प्रेरक पल है। अब नए स्थान पर उस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए नये संकल्प, नया विश्वास और समय सीमा में 2047 तक देश को विकसित देश बनाना है।”

नए संसद भवन में नए फैसले

पीएम मोदी ने कहा, “2047 में देश को विकसित बनाकर रहना है। अब जितने भी नए फैसले होने हैं, वे नए संसद भवन में होने हैं। अनेक प्रकार से ये महत्वपूर्ण ये सत्र है। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, ज्यादा से ज्यादा समय उनका मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए। कुछ समय ऐसे होते हैं, जो विश्वास से भर देते हैं। पुरानी बुराइयों को छोड़कर और नए सदन में प्रवेश करने की उमंग और अच्छाइयों के साथ आगे बढ़ना है।”

गणेश चतुर्थी पर हम नई संसद में जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा, ”कल गणेश चतुर्थी पर हम नई संसद में जाएंगे। भगवान गणेश को ‘विघ्नहर्ता’ भी कहा जाता है, अब देश के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी। निर्विघ्न रूप से सारे संकल्प भारत परिपूर्ण करेगा’। संसद का यह सत्र भले ही छोटा हो, लेकिन इसका दायरा ऐतिहासिक है”

ये भी पढ़ें –