India News (इंडिया न्यूज़) Parliament Special Session: 18 से 22 सितंबर तक मोदी सरकार ने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र से पहले कांग्रेस संसदीय दल (सीसीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार (5 सितंबर) की शाम को एक अहम बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र की योजना पर चर्चा और उसकी रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्क्षक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा संसद के विशेष सत्र पर चर्चा करने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसदों की भी एक बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के एक दिन बाद ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में “वन नेशन वन इलेक्शन” पर एक कमेटी गठित की गई है और शनिवार (2 सितंबर) को इस कमेटी के सदस्यों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है। हालांकि केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया है, इस पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। लेकिन उन्होंने विशेष सत्र के ऐलान के तुरंत बाद ही वन नेशन वन इलेक्शन पर कमेटी गठित की, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा कर सकती है।
वहीं विपक्षी नेताओं ने बिना उनके परामर्श के विशेष सत्र बुलाने की घोषणा करने के लिए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है। बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को टक्कर देने के लिए देश भर की 28 पार्टियों ने एकजुट होकर एक विपक्षी गठबंधन बनाया है, जिसका नाम उन्होंने I.N.D.I.A रखा है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल सभी राजीनीतिक दल 2024 के चुनाव में एनडीए गठबंधन को टक्कर देने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
Also Read: उदयनिधि स्टालिन के बाद अब Priyank Kharge ने धर्म पर दिया बयान, कहा – वह बीमारी के समान है
Sharad Pawar on Maharashtra Results: शरद पवार ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करना होगा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
Hezbollah Attacks on Israel: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार (24 नवंबर) को इजरायल पर भारी…
Horoscope 25 November 2024: सोमवार, 25 नवंबर को चंद्रमा बुध की राशि कन्या में गोचर…
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…