इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, (Venkaiah Naidu) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मिलकर संसद टीवी की लॉन्चिंग करेंगे। शाम छह बजे इस शुभारंभ किया जाएगा। लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मर्ज करके एक नया टीवी चैनल बनाया गया है जिसे संसद टीवी का नाम दिया गया है। इस नए चैनल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और वकील हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की मेजबानी करेंगे। प्रसार भारती के सीईओ सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में एक पैनल ने दो चैनलों के लिए एक साझा मंच को मंजूरी देने वाली एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद लगभग दो साल पहले इसकी योजना बनाई थी। इसका मकसद लागत में कटौती, चैनल प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना और दर्शकों और विज्ञापनदाताओं के लिए इसे आकर्षक बनाने के लिए सामग्री को फिर से तैयार करना है। लोकसभा और राज्यसभा टीवी दोनों ही लाभ कमाने वाली संस्थाएं हैं, जो मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गजों और केंद्रीय मंत्रालयों के विज्ञापनों पर चलती हैं।
संसद सत्र की बैठकों के दौरान संसद टीवी पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा बाकी समय में जानकारीयुक्त कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। कर्ण सिंह कई धर्मों के बारे में जानकारी देंगे वहीं बिबेक देब्रोय इतिहास पर बात करते दिखाई देंगे। इसके अलावा अमिताभ कांत भारत का बदलाव विषय पर कार्यक्रम संचालित करेंगे जबकि हेमंत बत्रा कानूनी विषयों पर कार्यक्रम पेश करेंगे।
Ravi Kapur CEO
भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी और कपड़ा मंत्रालय के पूर्व सचिव रवि कपूर को संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोड़ा इसके विशेष कार्याधिकारी (OSD) नियुक्त किए गए है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…