India News (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो रहा है। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान पांच नए विधेयक पेश किए जाएंगे। साथ ही वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयक चर्चा के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। यानी कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित कराने की तैयारी में है। वहीं विपक्षी दलों के तेवरों से साफ है कि शीतकालीन सत्र हंगामेदार हो सकता है। इससे पहले रविवार (24 नवंबर) को शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान कांग्रेस ने अडानी समूह के रिश्वत मामले पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की। इसके अलावा विपक्ष मणिपुर हिंसा मामले में भी सरकार से जवाब चाहता है। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ किया कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा के लिए तैयार है।
बता दें कि वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच पहले से ही टकराव चल रहा है। वक्फ बिल के लिए गठित जेपीसी की बैठक में पहले ही काफी हंगामा हो चुका है। जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी समिति सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि विपक्ष ने जेपीसी को दिए गए समय को बढ़ाने की मांग की है। वहीं एक देश-एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति ने भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और उस रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है, लेकिन 16 विधेयकों की सूची में इससे संबंधित विधेयक का कोई जिक्र नहीं है।
दरअसल, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच पहले से ही टकराव चल रहा है। वहीं वक्फ बिल के लिए गठित जेपीसी की बैठक में पहले ही काफी हंगामा हो चुका है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी समिति सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि विपक्ष ने जेपीसी को दिए गए समय को बढ़ाने की मांग की है। वहीं एक देश-एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समिति ने भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और उस रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है। हालांकि 16 विधेयकों की सूची में इससे संबंधित विधेयक का कोई जिक्र नहीं है।
आपकी बता दें कि, संसद के एजेंडे में शामिल 16 विधेयकों में से पांच नए विधेयक हैं। शेष 11 विधेयक वे हैं जो पहले से ही लोकसभा या राज्यसभा में लंबित हैं। इन लंबित विधेयकों के साथ ही नए विधेयकों की सूची में सहकारी विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक भी शामिल है। जिसमें वक्फ विधेयक और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक, राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित विधेयक समेत कुल पांच नए विधेयक चर्चा और पारित होने के लिए पेश किए जाने हैं। साथ ही अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर भी सत्र के दौरान चर्चा की जाएगी। पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक, मर्चेंट शिपिंग विधेयक, तटीय शिपिंग विधेयक भी संसद के आगामी सत्र में पेश किए जाएंगे। इसके अलावा आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व को समायोजित करने से संबंधित विधेयक, रेलवे (संशोधन) विधेयक और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पहले से ही लंबित हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे…
Trump on Transgender: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather News: राजस्थान में सर्द हवाओं का असर तेज हो गया…
वीडियो की इस श्रृंखला ने ऑनलाइन व्यापक चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें यूजर्स पोस्ट…
Bheem-Hidimba Love Story: युद्ध के अलावा महाभारत में कई प्रेम कहानियां भी हैं। इन प्रेम…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक…