इंडिया न्यूज, New Delhi News। IRCTC : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड से संसद की एक समिति रजिस्टर्ड यूजर्स के उपलब्ध डेटा के जरिए कमाई की योजना को लेकर पूछताछ करेगी। यह समिति अधिकारियों से यात्रियों और माल उपभोक्ता डाटा के मौद्रीकरण के लिए एक परामर्शक नियुक्त करने को लेकर जारी की गई निविदा के बारे जानकारी लेगी। आईआरसीटीसी की ओर से जारी इस निविदा को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और रेलवे पर यात्रियों का डेटा बेचने का आरोप लगा था।
बता दें कि इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के नेता शशि थरूर हैं। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बैठक के नोटिस के अनुसार, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के अधिकारी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष नागरिकों के डाटा सुरक्षा और निजता के मुद्दे पर शुक्रवार को उपस्थित होंगे। नोटिस के अनुसार, इसी दिन, ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधि इसी मुद्दे पर समिति के समक्ष उपस्थित होंगे।
आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता
आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं जिसमें से 7.5 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। आईआरसीटीसी ने यात्रियों एवं माल उपभोक्ता डाटा के मौद्रीकरण के लिए एक परामर्शक नियुक्त करने को लेकर निविदा जारी की थी ताकि 1,000 करोड़ रुपए तक राजस्व जुटाया जा सके।
निविदा को वापस लिया जा सकता है
रेलवे ने इस निविदा के बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसे वापस लिया जाएगा क्योंकि संसद से डाटा संरक्षण विधेयक वापस लिया गया है। केंद्र सरकार ने 3 अगस्त को व्यक्तिगत डाटा सुरक्षा विधेयक 2019 को वापस ले लिया था जिसके स्थान पर नया विधेयक लाया जाएगा।
ये भी पढ़े : फार्म हाउस से सोनाली का मोबाइल, लैपटॉप, और सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी, हत्या का शक गहराया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !