India News (इंडिया न्यूज़),Partition Holocaust Memorial Day: हर साल आज के दिन यानी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के दो टुकड़े हुए थे और पाकिस्तान का जन्म हुआ। ऐसे में हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया अपने घरों को खो दिया। लाखों विस्थापितों की, जिन्हें विभाजन का दंश झेलना पड़ा और अपनी मातृभूमि को छोड़कर जाना पड़ा। कहा जाता है कि भारत के लिए विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं थी। इसलिए पीएम मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) के रूप में मनाने की शुरुआत की।
बता दें 14 अगस्त 1947 एक ऐसी तारीख है जिस दिन भारत तो गुलामी की बेड़ियों से आजादी मिली लोकिन उसके लिए भारत को और यहां रह रहे लोगों को भारी किमत चुकानी पड़ी। ये वहीं दिन है जब भारत को दो टूकड़े में बाटा गया। ये वहीं दिन है जब विभाजन के परिणामस्वरूप लाखों लोग बेघर हो गए। उन्हें रातों-रात पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोग तो ऐसे भी रहे, जिन्हें आजादी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
विभाजन के बाद लाखों शरणार्थी अपने घर शहर को छोड़कर ऐसे स्थान पर रहने को मजबूर हो गए थे जहां उनका कोई नहीं था। जहां के लोग भाषा, संस्कृति सब अलग थी। ऐसे में शरणार्थियों को एक नई जिंदगी की शुरूआत करनी पड़ी। जिसने उनलोगों के जिवन को बहुत पीडा दायक बना दिया।
बता दें आज भी इस विभाजन का दुसप्रभाव देखने को मिलता है। आज भी किसी भी जगह के अल्पसंख्यक लोगों को दबाया जाता है। ऐसे में भारत के विभाजन के दौरान सिंध के अल्पसंख्यकों (हिंदू और सिख) को विकराल और भयावह त्रासदी सहनी पड़ी। ऐसे में इन लोगों के साथ उस समय जो हुआ उसकी अनुभव आज भी उनके जेहन में जिंदा है। 17 दिसंबर 1947 को सिंध के हैदराबाद और छह जनवरी 1948 को राजधानी कराची में हुए दंगों से अल्पसंख्यक इस कदर भयभीत हुए कि नवंबर 1947 तक ढाई लाख, जनवरी 1948 तक चार लाख 78 हजार और जून 1948 तक 10 लाख से अधिक लोगों ने सिंध छोड़ दिया।
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Factory Raid: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बवाना के…
India News (इंडिया न्यूज),CG Supply of Dirty Water: सूरजपुर जिले की बिश्रामपुर स्थित एसईसीएल श्रमिक कालोनियों…
How To Increase Blood: खून बनाने की मशीन है ये देसी चीज।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के श्रावस्ती जिले के एक गांव से दिल…
Shweta Tiwari: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी कड़ी मेहनत से…