Pastor Murdered in Pakistan

इंडिया न्यूज़, कराची:

Pastor Murdered in Pakistan पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार बंदूकधारियों के निशाने पर चर्च के पादरी और उनका साथी रहे। जानकारी के अनुसार चमकनी इलाके में पादरी विलियम सिराज और उनके साथी रेव पैट्रिक नईम की कार पर अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में पादरी की मौत हो गई जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

विलियम सिराज उनके साथी रेव पैट्रिक नईम

Read More: Blast in Lahore लाहौरी गेट धमाके में 4 की मौत 25 गंभीर रूप से घायल

ईसाई समुदाय ने की सरकार से सुरक्षा की मांग Pastor Murdered in Pakistan

घटना की जानकारी मिलते ही पाकिस्तान के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लोग जमा हो गए। इस दौरान ईसाइयों ने पादरी की हत्या पर अफसोस जाहिर करते हुए पाकिस्तानी सरकार और अदालत से इंसाफ दिलाने की मांग की। वहीं सरकार से अपील की कि हमें उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर पहले भी इस प्रकार के हमले होते रहे हैं। वहीं हिन्दू मंदिरों को भी यहां आए दिन निशाना बनाने का काम किया जाता रहा है।

ईसाई समुदाय ने की सरकार से सुरक्षा की मांग

Read More: Terrorist Attack in Pakistan बलूचिस्तान आतंकी हमले में 10 जवान मरे, मुठभेड़ में एक आतंकी भी ढेर

छानबीन में जुटी पुलिस Pastor Murdered in Pakistan

पुलिस का कहना है कि इस घटना में पादरी की मौत हो गई है जबकि उसके साथी को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

छानबीन में जुटी पुलिस Pastor Murdered in Pakistan

Read More: Pakistan Stunned by Bomb Blast Again बलूचिस्तान में दोहरे बम धमाके की जद में आने से चार की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook