Pathaan Collection Day 28: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज हुए आज 28 दिन हो गए है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस कर रही है। इस दौरान और फिल्में भी रिलीज हुई लेकिन फिर भी पठान ने धुआंधार कमाई करना नहीं छोड़ा।

हर दिन बना रही नए रिकॉर्ड

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। हाल ही में फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर बाहुबली को पछाड़ दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड तक फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। एक तरफ जहां फिल्म ने चौथे सोमवार को 1.2 करोड़ की कमाई की, तो वहीं दूसरी तरफ 28वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अकेले हिंदी भाषा में कमाए 500 करोड़

बता दें फिल्म ने मंगलवार (21 फरवरी) को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1.13 करोड़ की कमाई की है। जिससे इस फिल्म ने भारत में अब तक में नेट 518.05 करोड़ की कमाई कर ली है। जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में अब तक लगभग 500.8 करोड़ की कमाई की है वहीं अन्य भाषाओ जैसे तमिल में 5.78 करोड़ और तेलुगु में 12.19 करोड़ की टोटल कमाई की है।

शाहरुख का 4 साल बाद कमबैक

आपको मालूम हो इस फिल्म की मदद से शाहरुख खान ने बॉलीवुड में चार साल बाद वापसी की है और उनका ये लंबा इंतजार बहुत सफल रहा। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड सितारें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम मुख्य किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मनोरंजन के महाडोज से भरा होगा ये सप्ताह, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में