इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से आज इस्तीफा दे दिया है। वह गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे और काफी समय से पार्टी के स्थानीय नेताओं से नाराज थे। वह लगातार हाईकमान के नेताओं पर भी सवाल खड़े कर रहे थे।
हार्दिक पटेल ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के समक्ष खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने केंद्रीय आलाकमान को भी इस बारे में बताया था, पर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। हार्दिक ने इस्तीफे के बाद अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस व कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम भी हटा दिया था। उसके बाद से ही कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी।
उम्मीद है मेरे फैसले का सभी स्वागत करेंगे : हार्दिक पटेल
अंग्रेजी और गुजराती में लिखे अपने इस्तीफे का पत्र ट्वीट करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, मैं आज हिम्मत करके पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी के पद से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि मेरे साथी व गुजरात के लोग मेरे इस निर्णय का स्वागत करेंगे। हार्दिक पटेल ने कहा, मुझे विश्वास है कि मेरे इस कदम से मैं भविष्य में गुजरात के लिए सकारात्मक रूप से काम कर पाऊंगा।
बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अलविदा कहकर राज्य में बड़ा झटका दिया है। इस्तीफे के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। हालांकि बीजेपी की प्रदेश इकाई ने हार्दिक को लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिखाई है। हार्दिक के लिए आम आदमी पार्टी (आप) में जाने का विकल्प भी खुला है, क्योंकि आप उनके स्वागत को तैयार है।
इस्तीफे में इन मद्दों का जिक्र किया, इसलिए बीजेपी ज्वाइन करने के कयास
हार्दिक पटेल ने अपने इस्तीफे में इस बात के साफ संकेत दिए हैं कि वे बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में आर्टिकल 370, राम मंदिर और सीएए का जिक्र किया है। इससे उनके बीजेपी में जाने के कयास तेज हो गए हैं। उन्होंने इस्तीफ में जीएसटी का भी जिक्र किया है। हार्दिक पटेल ने कहा है कि इन मुद्दों का समाधान देश के लिए बहुत जरूरी था, लेकिन कांग्रेस लगातार इनमें व्यवधान पैदा कर रही थी। पाटीदार नेता की इस टिप्पणी से माना जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor की कांग्रेस में एंट्री पर सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube