India News (इंडिया न्यूज), Eye Missing Case Of NMCH Hospital : पटना के दूसरे बड़े अस्पताल NMCH में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। नालंदा जिला के हिलसा के रहने वाले फंटुस नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी हुई थी, जिसके बाद उसे 14 नवंबर गुरुवार को एनएमसीएच अस्पताल में लाया गया था, यहां उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान उस व्यक्ति की 15 नवंबर को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया जाता है। अब फंटुस के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर एक बड़ा आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद अस्पताल में आंख निकाली गई है।
फंटुस के परिजनों ने लापरवाही का आरोप आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लगाया है। मामले की खबर मिलने पर आलमगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ एनएमसीएच अस्पताल पहुंच गई। इसे बाद परिजनों की शिकायत के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ हुई है और आंख निकाला गया है। अस्पताल के अधीक्षक की तरफ से भी बड़ा बयान सामने आया है। अधीक्षक द्वारा यह बात कही गई है कि उस व्यक्ति की आंखें चूहे द्वारा निकाल कर खा लिया गया होगा। फिलहाल पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है। मामले को लेकर आलमपुर थाना प्रभारी ने कहा कि मृत व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ हुई है और आंख निकाली गई है।
पुलिस की शुरूआती जांच में अस्पताल प्रशासन पर आंख निकालने का शक जताया जा रहा है। मृतक के भाई अजित कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन पर आंख निकालने का शक है। पुलिस मामले की जांच करे और आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाए। वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई करने आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी आज अपनी बची हुई गारंटियों…
Encounter Specialist Daya Nayak: सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के…
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर आज सुबह चाकू से 6…
Delhi Crime News: राजौरी गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश क्व उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री…