India News (इंडिया न्यूज़), Pawan Munjal: हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी पवन मुंजाल ने इस महीने की शुरुआत में मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त की गई अपनी संपत्ति के बदले 25 करोड़ रुपये जमा करने की पेशकश की है। यह बयान मुंजाल के वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक अर्जी पर सुनवाई के दौरान दिया। ईडी के आवेदन में कुर्क की गई संपत्तियों की यथास्थिति बनाए रखने की मांग की गई है।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि, हाईकोर्ट में ईडी के एक आवेदन पर सुनवाई का जा रही थी। इस आवेदन में ईडी ने 10 नवंबर को जब्त की गई संपत्तियों की यथास्थिति बनाए रखने का मांग किया था। वहीं, इसी दौरान पवन कांत मुंजाल के वकील मुकुल रोहतगी और दयान कृष्णन ने एक डिमांड ड्राफ्ट जमा करने या फिर, एक निश्चित समयावधि में पैसा जमा करने की पेशकश की है। इसके बाद ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने अदालत को बताया है कि, वह इस संबंध में निर्देश लेंगे। ऐसे में कोर्ट ने मामले की सुनवाई को टाल दी है। पवन मुंजाल के खिलाफ ईडी की कार्यवाही पर दिल्ली उच्च न्यायालय पहले ही रोक लगा दी  है। बता दें कि ईडी के आवेदन में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 5 (5) के अनुसार, मुंजाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अदालत से अनुमति भी मांगी गई है।

पवन मुंजाल पर क्या है आरोप

जांच एजेंसी की तरफस से जारी बयान में कहा गया था कि, थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी- साल्ट एक्सपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एसईएमपीएल) ने 2014-2015 से 2018-2019 की अवधि के दौरान कई अलग-अलग देशों में करीब 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा को अवैध तरीके से बाहर पहुंचाया गया था। इसका इस्तेमाल अंततः पवन मुंजाल के निजी खर्चों के लिए किया गया है। ईडी यह जांच मुंजाल के खिलाफ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की जांच इकाई के राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर कर रही थी।

ये भी पढ़े-