India News (इंडिया न्यूज़), Paytm Layoffs: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पिछले कुछ समय से लगातार संकटों से घिरा हुआ है. भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा पहले पेटीएम के बैंकिंग सिस्टम पर कार्रवाई की गई. वहीं अब माना जा रहा है कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस सालाना आधार पर होने वाला परफॉर्मेंस को रिव्यू करने वाली है. जिसके बाद कई डिपार्टमेंट से कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. खैर अभी कितने कर्मचरियों की छटनी होगी इस बात की पृष्टि नहीं हो पाई है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अपने कुछ विभागों को कर्मचारियों की संख्या 20 फीसदी तक कम करने को कह सकती है.
दरअसल, पेटीएम के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि कंपनी अपने सालाना आधार पर होने वाले परफॉर्मेंस रिव्यू कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सभी कंपनियों में यह एक आम प्रक्रिया है, जहां प्रदर्शन मूल्यांकन और भूमिका उपयुक्तता के आधार पर समायोजन हो सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि वे अपने परिचालन में एआई-संचालित ऑटोमेशन को लागू करना जारी रख रहे हैं. जो कुछ भूमिकाओं को और प्रभावित कर सकता है.
यह भी पढेंः- सरकार ने Paytm FASTag यूजर्स को 15 मार्च से पहले दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्विच करने के लिए कहा
बता दें कि, आरबीआई के द्वारा पेटीएम की सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक पर 31 जनवरी को सख्ती के साथ रोक लगाने का फैसला किया था. जिसके बाद कर्मचारियों को पिंक स्लिप मिलने का डर है. वहीं पेटीएम अपने बिजनेस एक बार फिर से व्यवस्थित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक समय दिया था. जिसके बाद सभी की निगाहें अब 15 मार्च की समय सीमा पर टिक गई है. बता दें कि नौकरी बाजार के रिपोर्ट के अनुसार अभी पेटीएम में करीबन 6000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. जिनको अब कंपनी कभी भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
यह भी पढेंः- Paytm Payments Bank deadline:15 मार्च के बाद Paytm के इस सर्विस को नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, जानें पूरा लिस्ट
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…