India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, दिल्ली: जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार व एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने देर सांय बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुए उपद्रव में शामिल दोनो पक्षो के साथ शान्ति वार्ता की। इस दौरान उन्होंने दोनो पक्षों को सूझ-बूझ का परिचय देते हुए शान्ति व सामाजिक सद्भाव कायम करने की अपील की।
बैठक में दोनो गुटों ने अपना-अपना पक्ष रखा। उपायुक्त ने दोनो पक्षों को सुना और उन्हें सामाजिक सद्भावना के साथ मिलकर भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा वर्षाे से भाईचारा है जो किसी भी प्रगतिशील समाज की मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे समय में एक दूसरे का सहयोग करते हुए अमन चैन बनाए रखने की जरूरत है।
उपायुक्त ने बैठक उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि जिला में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला में एहतियात के तौर पर कर्फयु लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव किया गया । उपद्रव फैलाने वालो की पहचान की जा रही है। फिलहाल तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है ,एहतियात के तौर पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
जिला में धारा-144 लागू की गई है। उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान फंसे हुए श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस लाइन में बसों का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाएगा। वर्तमान में जिला में एक व्यक्ति के मृत होने की पुष्टि हुई है।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जिला में फिलहाल हालात सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है। दोषियों की पहचान कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने समाज के मौजिज लोगों से भी अपील की है कि वे समाज का भाईचारा ना बिगड़ने दें और हालात को सामान्य करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में विधायक आफताब अहमद, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान महोम्मद, रमजान चौधरी, नरेन्द्र शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…