India News (इंडिया न्यूज),Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर देश के कोने कोने तक बवाल मचा हुआ है। जिसे लेकर हिन्दुओं के बीच काफी आक्रोश है। इसी के चलते वाराणसी में भी आक्रोशित प्रदर्शन हुआ। इस दौरान वाराणसी के लमही इलाके में अच्छी खासी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ सड़कों पर उतर कर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान भीड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंसक घटनाएं और लोगों के पलायन की तस्वीर विचलित करने वाली है। केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
murshidabad news
दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते कई जगहों से जुलूस निकले तो कई जगहों पर चिताएं भी जलीं। दिन प्रति दिन ये प्रदर्शन आक्रोशित रूप लेता जा रहा है। वहीँ अब वाराणसी के लोगों ने भी पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोमवार सुबह वाराणसी के लमही इलाके में बड़ी संख्या में लोग जुटे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हौसला बढ़ाया। इन व्यापारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी नजर आ रहे हैं।
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल डॉ. नाजनीन अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आ रही घटना की तस्वीर विचलित करने वाली है। वहां की सरकार पूरी तरह स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम हो चुकी है। वहां जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अब केंद्र सरकार का हस्तक्षेप आवश्यक है।