India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के कारण लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है। वहीं जन-जीवन के लिए भारी बारिश आफत बन गई है। IMD ने कुछ राज्यों में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने मुंबई में मध्यम से भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गोवा और दक्षिणी गोवा में IMD ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।
IMD के अनुसार, आज शुक्रवार, 7 जुलाई को महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की बात करें तो हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, मेघालय, असम, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गुजरात़ के साथ-साथ उत्तर पूर्व भारत, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, केरल, अंडमान और निकोबार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पश्चिम राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, द्वीप समूह और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
वहीं सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के बाद बिजली और आंधी भी आ सकती है। वहीं बीते दिन गुरुवार को दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हुई भारी बारिश के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…