इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने जमकर उन्माद मचाया. खाना पीना मस्ती माहौल के साथ लोगों ने नए साल 2023 का स्वागत किया. लेकिन इसी के साथ नोएडा के लोगों ने एक नया कीर्तीमान भी हासिल कर लिया. दरअसल यूपी के आबकारी विभाग ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसे देखने के बाद ये कहा जा सकता है नोएडा के लोगों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड दिए हैं.
दरअसल नोएडा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जमकर बीयर और शराब के जाम लोगों ने छलकाएं है. आबकारी विभाग की माने तो सिर्फ एक दिन में ही लोगों ने करीब 9 कोरोड़ की शराब गटक डाली. इसमे बीयर समेत अन्य मदिरा भी शामिल हैं. आपको बता दें कि आबकारी विभाग को इस बिक्री से जमकर मुनाफा हुआ है. वही अन्य किसी अवसर के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकने वाला दिन रहा.
नए साल की शुरुआत आबकारी विभाग के लिए मुनाफे का दिन रहा. पिछले सारे रिकार्ड टूटने के साथ ही एक नया कीर्तीमान गढ़ दिया नोएडा के लोगों ने. वही बात करें अन्य वर्षों की तो इससे पहले साल की तुलना में इस साल विभाग को 23 प्रतिशत से ज्यादा की कमाई हुई है. वही इससे पहले जारी एक आंकड़ें की बात करें तो इस साल उत्तर प्रदेश के लोगों ने करीब 75 हजार तक की शराब और बीयर खरीदी थी.
दरअसल जानकारों का कहना है इस साल साल की शुरुआत सप्ताह के अंत के साथ हुई है. यही कारण है कि इस साल लोगों ने इसका जमकर फायदा उठाया. लोगों छुट्टीयों का लुफ्त उठाते हुए नए साल का स्वागत किया यही कारण है इस साल लोगों की गिलास में जमकर जाम छलके.
ये भी पढें- PM Modi ने किया ISC का शुभारंभ, देश में विज्ञान के विकास को लेकर कहीं ये बड़ी बातें
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…