इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मिजार्पुर में विंध्याचल के डीआईजी कार्यालय में एक व्यक्ति ने खुद को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी का होने वाला दामाद बताया और डीआईजी से जेड प्लस सुरक्षा मांगी। ऐसा सुनते ही पहली बार में वहां खड़े लोग चौंक गए। इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने कहा कि मिजार्पुर में बहुत जल्द हजारों करोड़ रुपये का निवेश होना है। इसी कारण उसे मिर्जापुर भेजा गया है। उक्त व्यक्ति ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बातचीत होने का दावा किया और कहा कि यहां एयरपोर्ट, ग्रीन एनर्जी, एफएम रेडियो में निवेश करने वाला हूं।

बस फिर क्या था, उसकी ऐसी बातें सुनकर डीआईजी आरके भारद्वाज की समझ में आ गया कि इस व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इस कारण डीआईजी ने उक्त व्यक्ति को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति का नाम रवि श्याम द्विवेदी है। रवि श्याम द्विवेदी ने बताया कि उसे यहां अपने होने वाले ससुर मुकेश अम्बानी के साथ दौरा करना है। इसलिए उसे सुरक्षा चाहिए। लेकिन डीआईजी उसकी खराब मानसिक हालत के बार में समझ गए और उसे वापस भेज दिया।