इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Petrol and Diesel) पेट्रोल और डीजल के जीएसटी के दायरे में आकर सस्ता होने की उम्मीद रखने वालों को फिर झटका लगने वाला है। जीएसटी की परिधि में पेट्रोल और डीजल के प्रस्ताव का तो पहले ही विरोध हो चुका है, वहीं अब कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड सोमवार को फिर 75 डॉलर प्रति बैरल के लेवल तक पहुंच गया है। इससे लोगों की चिंता बढ़नी वाली ळै। क्योंकि यदि कच्चा तेल और महंगा होता है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 3 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। भारत में पहले ही ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर का लेवल पहले पार चुके हैं। ऐसे में महंगाई के कम होने की उम्मीद न रखना ही ठीक होगा।
Also Read : 525 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 188 अंकों की गिरावट
आज सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपए और डीजल का दाम 88.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये व डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपए जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपए लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपए लीटर है तो डीजल 93.26 रुपए लीटर है। लेकिन कच्चे तेल के बाजार की बात करें तो वहां कच्चे तेल के दामों में तेजी है। इस सप्ताह कच्चा तेज चढ़ कर 75.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। 1 महीने यह 9.1% बढ़ा है। एक महीने पहले इसकी कीमत 69.03 पर थी।
Also Read : कल खुलेगा IPO, अगर आपको मिला तो पैसा हो सकता है डबल
Connect Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.