इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Petrol Diesel Price Today 11 December 2021 भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने शनिवार के पेट्रोल व डीजल के रेट जारी कर दिये हैं। देश के किसी भी शहर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को नहीं मिला है। वहीं, दामों के स्थिर होने का इजाफा गत नवंबर के पहले सप्ताह से जारी है। शनिवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के जारी किये गये रेटों के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.14 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर जनता उपलब्ध है। वहीं, दिल्ली के तीन अन्य महानगरों में भी पेट्रोल व डीजल के रेट स्थिर बनी हुए हैं और लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए तो डीजल 94.14 रुपए प्रतिलीटर हैं। इसके अलावा देश की दिल्ली से पहले की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 104.67 व डीजल 89.79 रुपए प्रतिलीटर से जनता को मिल रहा है, जबकि चेन्नई में इसके रेट यानी पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपए की रेट में है। चारों महानगर के वाहऩ ईंधन की कीमतों की अगर तुलना करें तो सबसे सस्ता पेट्रोल दिल्ली में और सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में हैं। इसी तरह अगर इन महानगरों के डीजल की तुलना करें तो दिल्ली यह सस्ता है और मुंबई में महंगा मिल रहा है।
जहां एक तरह देश में लोगों को पेट्रोल व डीजल से तेलों के कम दामों से राहत मिली हुई तो वहीं देश के एक शहर ऐसा भी जहां पेट्रोल 110 के ऊपर बिका रहा है। यह शहर है राजस्थान का श्रीगंगानगर। यहां पर पेट्रोल 112 रुपए प्रतिलीट की दर लोगों को मिल रहा है। वहीं, डीजल भी अन्य राज्यों के अलावा यहां पर महंगा है और ये यहां 95.26 रुपये प्रति लीटर है। अगर सबसे सस्ता पेट्रोल की बात करें तो पोर्ट ब्लेयर है जहां पर पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपए है जबकि डीजल 77.13 रुपए में है।
तेल विशेषज्ञों को कहना है कि जिस तरह विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी दिखाई दी पड़ रही हैं। ऐसे में अनुमान है कि देश में लोगों को और पेट्रोल व डीजल के रेट से राहत मिलने की संभावना बनी हुई है। हालांकि यह राहत लोगों को कब मिलेगी इसको लेकर कोई तिथि निर्धारति नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं और सुबह 6 बजे देश भर के वाहन ईंधन के पंपों पर लागू कर दी जाती हैं। आप अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट फोन पर भी हर दिन जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल की कीमतों को जनाना चाहते हैं तो आपको RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा,जिसके बाद आपके फोन पर SMS जरिए कुछ ही मिनटों में रेट आ जाएगा।
Also Read : Omicron India Update तीन साल की बच्ची भी नए वैरिएंट से संक्रमित
Trending News: ब्रिटेन की पॉर्न स्टार बोनी ब्लू ने इंटरव्यू में दावा किया कि, उसने…
India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की तौलिया पहनकर…
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…