इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Petrol Diesel Price Today 13 January 2022 पिछले दो महीनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार स्थिरता बनी हुई हैं। मतलब आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। पहले की तरह गुरुवार को भी देश प्रमुख चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल डीजल सबसे सस्ता और मुंबई में सबसे महंगा मिल रहा है।
देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। तेल कंपनियों ने सोमवार को राज्यों के वाहन ईंधन के भाव जारी कर दिये हैं। जारी हुए भाव से पता चला कि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं। गत दो महीनों में पेट्रोल डीजल की स्थिर हुई कीमतों के बाद भी कहीं राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार बिक रहा है तो कहीं राज्यों में 100 के नीचे दाम बने हुए हैं।
बात अगर देश की राजधानी दिल्ली के पेट्रोल डीजल के भावों की करें तो यहां पर कोई परिवर्तन आज दिखाई नहीं दिया है। दिल्ली में पहले की तरह पेट्रोल कीमत 95.41 रुपये पर टिकी हुई है,जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रतिलीटर पर बनी हुई है।
iocl.com के ताजा अपडेट रेट्स के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पंपों पर पेट्रोल कीमत 95.41 रुपये व डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रतिलीटर पर बनी हुई है। देश की आर्थित राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.14 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता और चेन्नई शहरों में पेट्रोल डीजल के भावों की बात करें तो आज यहां पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल में101.40 रुपये प्रतिलीटर पर टिका हुआ है, जबकि कोलकाता में डीजल 89.79 रुपये में डीजल और चेन्नई में 91.43 रुपये के भाव में है।
इसके अलावा अगर बात आज दिल्ली एनसीआर के शहरों की करें तो यहां पर वाहन ईंधन के दाम पहले की तरह वैसे ही बने हुए हैं। दिली एनसीआर के शहर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये और डीजल की कीमत 87.01 रुपये है,जबकि फ़रीदाबाद में 96.22 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 87.42 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।
देश में वाहन ईंधन सस्ता होनी वजह यह है कि केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क में कटौती की है। केंद्र ने पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की कटौती करने के बाद देश की विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने यहां वैट भी कम किए हैं,जिसके वजह पेट्रोल डीजल लोगों को सस्ता मिल रहा है।
शहर का नाम – पेट्रोल – डीजल
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद भी देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार चल रही हैं। इनकी कीमतें इतनी होने की विभिन्न राज्यों में वैट अलग अलग होने की वजह है। गुरुवार को भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 के पार बना हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत हर प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। उसके बाद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अपने अपने पंपों पर आज के भाव से मिलने वाले पेट्रोल डीजल के रेट्स तय करती हैं।
Also Read : Weather North India Report ठंड से बेहाल दिल्ली-एनसीआर, पारा 8 डिग्री, विजिबिलिटी 50 मीटर
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…