इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Petrol Diesel Price Today 3 December 2021: पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार स्थिरता बानी हुई है आज भी इन दामों में कोई बदलाव नहीं हुए है। 3 दिसंबर यानि आज भी राजधानी दिल्ली में जनता को पेट्रोल 95.41 व डीजल डीजल 86.67 रुपये में मिल रहा है। गत 28 दिन से तेल के भाव में स्थिरता जारी है, जिसकी वजह से जनता को राहत मिल रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुंबई में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

मुंबई में पेट्रोल डीजल की बात करें तो आज मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 94.14 रुपये प्रति लीटर डीजल पर लोगों को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के लोगों को भी पेट्रोल- डीजल के बढ़े हुए दामों से विगत नवंबर से राहत मिली हुई है। लखऊन के पंपो में शुक्रवार को पेट्रोल 95.28 व डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर की रेट्स से मिल रहा है। दक्षिण भारत के चेन्नई की बात करें तो यहां पर भी जनता को तेलों के दामों में राहत प्रदान की हुए है। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये में और डीजल 91.43 रुपये में डीजल की बिक्र रहा है। है। कोलकाता 104.67 रुपये में पेट्रोल और 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है। (Petrol Diesel Price Today 3 December 2021)

इस प्रकार है तेल का भाव (Petrol Diesel Price Today 3 December 2021)

शहर का नाम पेट्रोल, डीजल

  • भोपाल 107.23, 90.87
  • बेंगलुरु 100.58, 85.01
  • पटना 105.92,91.09
  • रांची 98.52, 91.56
  • चंडीगढ़ 94.23, 80.09
  • देहरादून 99.41, 87.56
  • दमन 93.02, 86.90
  • पणजी 96.38, 87.27
  • पोर्ट ब्लेयर 82.96, 77.13
  • चंडीगढ़ 94.98, 83.89
  • नोएडा 95.51, 87.01

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट

Indian Oil के ग्राहक अपने फोन से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज सेंड करने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा रेट्स भेज दिए जाएंगे। (Petrol Diesel Price Today 3 December 2021)

सुबह 6 बजे से लागू होती हैं तेल की नई कीमतें

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय रेट्स के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की दरों में उतार-चढ़ाव करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा ऑइल मार्केटिंग कंपनियों जैसे कि Indian Oil की तरफ से रोजाना की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।

Petrol Diesel Price Today 3 December 2021

Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube