इंडिया न्यूज़, Petrol Diesel Price Today 8 September: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है। गुरुवार को इसका भाव यहां 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में जल्द ही तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के भाव में और गिरावट कर सकती हैं। इन सबके बीच, देश की सार्वजनिक तेल कंपनियों ने 08 सितंबर, 2022 को पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट अपडेट रेट जारी कर दिये हैं।
इन कंपनियों ने गुरुवार को भी इसके भाव में कोई बदलाव नहीं किया है और जनता को राहत प्रदान कर रही है। आपको बता दें कि देश पिछले तीन महीनों से वाहन ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दाम स्थिर के बीच अगर बात देश में सबसे सस्ता वाहन ईंधन मिलने की करें तो यह राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल पोर्ट ब्लेयर में लोगों को मिल रहा है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये पर बना हुआ है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 21 मई, 22 को पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम किये जाने के बाद से इसके दाम में कमी आई थी। इस दौरान सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी,जिसके बाद से देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
शहर>>पेट्रोल का भाव>>डीजल का भाव
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HP Price लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
ये भी पढ़ें : iPhone 14, iPhone 14 Plus और प्रो मॉडल लॉन्च: भारत में इतनी है कीमत, फीचर्स जान इसके दीवाने हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : चर्चा में आए बगैर काम करना पसंद था साइरस मिस्त्री को, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Liquor Scam: बिहार में शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई…
Herculum mentagazine: हमारी धरती कई तरह के अजूबों से भरी पड़ी है। इनमें से कुछ…
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट बढ़ता जा रहा है, और…
Almond's Overdose: बादाम एक स्वास्थ्यवर्धक आहार है, लेकिन इसकी अधिकता से बचना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Result: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होने हैं, और…