India News (इंडिया न्यूज), Today’s Petrol Diesel Price : नए साल में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में उठा पटक जारी है। 10 जनवरी 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो इनमें मामूली बदलाव देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर है है, तो वहीं डीजल की कीमत 87.67 है। वहीं अगर यूपी की बात करें तो राज्य में पेट्रोल का औसत मूल्य 94.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल का औसत मूल्य 87. 81 रुपये प्रति लीटर है। चलिए एक नजर डालते हैं प्रमुख राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट पर।
इस देश में अपने अंडरवियर से कार साफ किया तो मिलेगी ऐसी सजा, जान कांप जाएगी रूह
नई दिल्ली 94.77 (पेट्रोल) 87.67(डीजल)
मुंबई शहर 104.75 91.28
कोलकाता 105.49 92.26
पटना 106.26 93.05
लखनऊ 94.69 87.81
कानपुर नगर 94.54 87.63
भारत में ईंधन के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय किए जाते हैं। इसके अलावा भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन की लागत भी कीमतों को प्रभावित करती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) हर रोज सुबह क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और उसके आधार पर पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए जाते हैं।
बता दें कि एक्सपर्ट की माने तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती या कमजोरी ईंधन की कीमतों पर सीधा प्रभाव डालती है। इसकी वजह से भी कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। पिछले साल मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव हुआ था. उसके बाद से अब तक इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
Guru-Mangal Ardhakendr Yog: 14 जनवरी दो दोस्त ग्रह बनाएंगे ऐसा योग 3 राशियों के घर…
पार्टी प्रवेश शुल्क 350,000 डॉलर तय करने जा रही है, जो 3,00,63,477.50 रुपये यानी भारतीय…
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Gen Z Faster Ageing: 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना…