इंडिया न्यूज, मुंबई :

Petrol Sold For Rs 1 Per Litre in Maharashtra : जहां एक ओर हर वस्तु महंगी होती जा रही है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमते आसमान छू रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल बेचा गया जी हां, अपने सही पढ़ा बढ़ते दामों का विरोध करने व डॉ. भीमराव आंबेडकर की जंयती के मौके किया गया था। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ पर काबू पाने के लिए बाद में पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। 500 लोगों ने एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल भरवाया।

ऐसे किया बढ़ती कीमतों का विरोध

Petrol Sold For Rs 1 Per Litre in Maharashtra

ऐसा करने का मुख्या कारण पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम हैं। विरोध करने व डॉ. भीमराव आंबेडकर की जंयती के मौके पर ये कदम उठाया गया। संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ी है और पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ऐसे में लोगों को राहत देने और डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला लिया गया।

33 फीसदी से ज्यादा बढ़ीं सीएनजी की कीमतें

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। इससे आम इंसान पर महंगाई के मकड़जाल में चौतरफा फंसता जा रहा है। इसकी मार रसोई से लेकर सफर तक सभी जगह साफ दिखाई दे रही है। सीएनजी की बात करे तो बीते तीन महीनों में इसकी कीमतें 33 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई हैं।

Also Read : गुजरात के भुज को मिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल PM Narendra Modi Inaugurated

Connect Us : Twitter Facebook