India News (इंडिया न्यूज), PGCIL Application 2023: पीएसयू सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालें उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। महारत्न कंपनियों में से एक पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) ने इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। जिसके बाद कंपनी द्वारा जारी इस भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना 1 सितंबर को ही जारी कर दी गई है। पीजीसीआइएल डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं कंपनी ने इसकी अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की है।
पीजीसीआइएल डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, powergrid.in पर जाकर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से नोटिफिकेशन PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अपना अप्लीकेशन भी सबमिट कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदकों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। वहीं एससी, एसटी और भूतपूर्व कर्मचारी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए नहीं करना है, क्योंकि इन उम्मीदवारों को शुल्क में पुरा छूट दिया गया है।
पीजीसीआइएल डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को खाली पदों से सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा कम से कम 70 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की उम्र 23 सितंबर को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उमीदवार जारी अधिसूचना देखें।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…