India News ( इंडिया न्यूज़ ) Radhika Apte : पॉपुलर और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ का दूसरा सीजन भी दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। बता दें इस सीरीज में एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फैंस ने जमकर तारीफ की है। वह बात है इस वेब सीरीज के 5वें एपिसोड में दिखाया गया बौद्ध विवाह समारोह। जो फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार बौद्ध विवाह पद्धति को पर्दे पर दिखाया गया है। इस समय सोशल मीडिया पर बौद्ध विवाह पद्धति को लेकर जोरदार चर्चा चल रही है और कई लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं।
शादी का शेयर किया अनुभव
बौद्ध विवाह समारोह के बारे में बोलते हुए, भदंत धम्म सारथी कहते हैं कि बौद्ध विवाह प्रणाली में धार्मिक अनुष्ठानों की तुलना में सामाजिक और वैचारिक चीजें अधिक महत्वपूर्ण हैं। बताया, भगवान गौतम बुद्ध और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर या मूर्ति दुल्हन के दाहिनी ओर रखी जाती है।तस्वीर दाएं ओर रखने का कारण यह है कि जो लोग पूजनीय होते हैं वे दाहिनी ओर हमसे ऊंचे स्थान पर विराजमान होते हैं। मूर्ति या फोटो के बगल में मिट्टी का एक खाली बर्तन रखा जाता है, जिसमें शुद्ध जल होता है।
बताई सभी बातें
शादियों की तुलना में इसमें उतनी चमक-दमक नहीं होती। लेकिन मेरी शादी इस मामले में एक अपवाद थी। अन्य जाति और धर्म के मेरे दोस्तों ने भी इस शादी की सराहना की। वहीं इस बीच वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ के मौके पर बौद्ध विवाह की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है, ऐसा अनुभव मुंबई की नियोती येलवे ने शेयर किया।
ये भी पढ़े- Weight Loss Tips for Night: रात को सोने से पहले करें ये काम, पेट की चर्बी होगी कम