India News (इंडिया न्यूज), Operation Kaveri, दिल्ली: सूडान में सेना और अर्ध सैनिकों के बीच युद्ध अभी भी जारी है। भारत सरकार ने वहां फेस सभी भारतीयों की देश वापसी के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया है। बुधवार, 26 अप्रैल को देर रात विशेष विमान सऊदी अरब के जेद्दा से 360 भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचाया गया। भारतीय नागरिकों ने दिल्ली पहुंचते ही ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ और ‘पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
वी मुरलीधरन ने किया ट्वीट
बता दें कि 360 भारतीयों को दिल्ली पहुंचाने वाली फ्लाइट जेद्दाह एयरपोर्ट से रवाना हुई। इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जेद्दा हवाई अड्डे पर उन्हें विदा किया। केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने ट्वीट कर कहा, “जेद्दा हवाईअड्डे पर 360 भारतीयों को नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से विदा करते हुए खुशी हो रही है, वे जल्द ही मातृभूमि पहुंचेंगे, अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ेंगे ऑपरेशन कावेरी के तहत सरकार सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने और उन्हें सुरक्षित घर लाने के लिए लगातार काम कर रही है।”
सरकार तेजी से निकासी का काम कर रही- भारतीय नागरिक
वहीं सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक सुरेंद्र सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “मैं वहां एक आईटी परियोजना के लिए गया था और वहां फंस गया। दूतावास और सरकार ने भी बहुत मदद की। जेद्दा में लगभग 1000 लोग मौजूद हैं। सरकार तेजी से निकासी का काम कर रही है। सूडान से निकाले गए 360 भारतीयों को लेकर विशेष उड़ान के जेद्दा, सऊदी अरब से दिल्ली में उतरने पर भारतीयों ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।”
Also Read: Excise Policy Case: सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI ने किया विरोध, आज होगी सुनवाई